भारतीय राजनीति में ऐसे कम ही राजनेता हुए हैं, जिन्होंने जीवनपर्यंत अपने सिद्धांतों का पालन किया। ऐसे ही एक राजनेता थे मोरारजी देसाई। मोरारजी सिद्धांतों के लिए किसी से भी लड़ जाते। फिर चाहे सामने कोई भी क्यों न हो। प्रशासनिक नौकरी को छोड़कर राजनीति में शामिल होने वाले मोरारजी देसाई का आज पुण्यतिथि है। राज्य मंत्रिमंडल से लेकर केंद्र सरकार तक अलग-अलग समयों पर उन्होंने अलग-अलग और अहम जिम्मेदारियों को निर्वहन किया। एक समय ऐसा भी आया जब मोरारजी देश के प्रधानमंत्री बनें।
सरकारी नौकरी छोड़ आजादी की लड़ाई लड़ी
इसके बाद साल 1956 से लेकर 1969 तक वो कांग्रेस में रहे और राज्य तथा केंद्र सरकार में अलग-अलग पदों पर रहे और कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली। जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे। हालांकि उन्हें इस दौरान उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया। जब लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया तो एक बार फिर मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री पद के दावेदर बने। लेकिन इस दौरान बाजी इंदिरा गांधी ने मार ली।
साल 1969 तक केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और आखिरी के दो सालों में उपप्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में उनकी उपस्थिति बनी रही। साल 1969 में कांग्रेस में विवाद बढ़ने लगा और कांग्रेस दो धड़े में बंट गई। इसके बाद मोरारजी देसाई (ओ) पाले में चले गए और कई सालों तक वो विपक्ष में रहे। इसके बाद अगले 8 साल तक उन्होंने राजनीतिक संघर्ष किया। हालांकि इसी दौरान देश में इमरजेंसी लागू कर दिया गया और मोरारजी देसाई को फिर 19 महीने तक जेल में रहना पड़ा।
मोरारजी देसाई बने प्रधानमंत्री
मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर यहां पूर्व प्रधान मंत्री के कुछ प्रसिद्ध उद्धरण हैं।
“सच्चा लोकतंत्र या जनता का स्वराज कभी भी असत्य और हिंसक तरीकों से नहीं आ सकता।”
“राजनीति की कला किसी भी होम रन का श्रेय लेना है, लेकिन जब कमजोर ग्राउंड बॉल आपकी दिशा में हिट हो तो डक हो जाना है।”
“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका अतीत कैसा रहा है, आपका भविष्य बेदाग है।”
“मैं श्रम की गरिमा में दृढ़ विश्वास रखता हूं। मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करने से कभी नहीं डरा हूं और न ही कभी जिम्मेदारियों से भागा हूं।”
“हमारे अंदर खुद पर और अपनी मूर्खताओं पर हंसने की क्षमता होनी चाहिए, न कि दूसरों और उनकी समस्याओं पर हंसने की।”
“यह केवल हमारा अपना मानसिक दृष्टिकोण है जो दुनिया को वह बनाता है जो वह हमारे लिए है। हमारी सोच चीजों को सुंदर बनाती है, हमारे विचार चीजों को बदसूरत बनाते हैं। पूरी दुनिया हमारे अपने दिमाग में है।”
“यदि आपका दिमाग सीधा है, तो आप कभी झूठ नहीं बोल सकते। यदि आप झूठ नहीं बोलते हैं, तो आप निडर होंगे। और यदि आप निडर हैं, तो इस दुनिया में कोई भी आपको अपना गुलाम नहीं बना सकता।”