मोहाली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहां विराट कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मुस्ताफिजुर रहमान पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं इसके अलावा दोनों ही लिस्ट में थोड़ा बदलाव पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले के बाद देखने को मिला है। इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट हासिल करने के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बना ली तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग को सिर्फ 1 रन के अंतर से अभी पीछे छोड़ा हुआ है।
Related Stories
January 23, 2025