नई दिल्ली, 15 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड और पुदुचेरी के चुनावी दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, जेपी नड्डा सुबह 11ः30 पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर उत्तराखंड के मसूरी में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिर में वो शाम छह बजे पुदुचेरी पहुंचेंगे। वहां नड्डा भाजपा के रोड में हिस्सा लेंगे।