नई दिल्ली, 16 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज तीन राज्यों के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। शाह इस बार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य के आह्वान की पूर्ति के लिए जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में जनता के बीच होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आज के चुनाव दौरे का ब्यौरा एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीयमंत्री अमित शाह आज सबसे पहले जम्मू पहुंच रहे हैं। वो सुबह पौने 11 बजे जम्मू के पलौरा में मन्हास महासभा ग्राउंड में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वरिष्ठ नेता उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में होंगे। वो वहां कोटद्वार में दुर्गापुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। शाह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शाम छह बजे रोड शो में हिस्सा लेंगे। यह रोड शो फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर तक निकाला जाएगा।