गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं। वहीं आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अब तक सवा लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यूजी-पीजी व पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं। विवि के सभी प्रोग्रामों की कुल 40 हजार सीट के लिए सवा लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। यह बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं। जबकि आईपीयू में दाखिले के लिए होने वाली सीईटी प्रवेश परीक्षा आधारित प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 अप्रैल रात 11:59) पर समाप्त होगी। ऐसे में आवेदन का यह आंकड़ा डेढ़ लाख से अधिक तक पहुंच सकता है।
आईपीयू में वर्ष 2023 में करीब 90 हजार, वर्ष 2022 में 85 हजार और वर्ष 2021 में 80-85 हजार के बीच आवेदन किए गए थे। लेकिन इस बार यह अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले ही सवा लाख से अधिक पहुंच गए हैं। विवि का तर्क है कि इस बार सबसे पहले एक फरवरी से ही दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था। ऐसे में आवेदक काफी ज्यादा संख्या में आवेदन कर रहे हैं। डीयू में सीयूईटी यूजी से दाखिला होता है और अभी उसके आधार पर दाखिले शुरु होने में करीब दो माह बाकी हैं।
आईपीयू के सीईटी आधारित प्रोग्राम के लिए तो आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) 27 अप्रैल से 15 मई तक दिल्ली-एनसीआर के परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं प्रशासन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा वाले प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है।