नई दिल्ली, 11 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन पर भरोसा जताते हुए उनके पास रेलमंत्री का पद बरकरार रखा है। इस बार उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा एस जयशंकर ने भी आज विदेशमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। प्रधानमंत्री ने उनके विभाग में कोई परिवर्तन नहीं किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।