जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े हुई मरीज की हत्या के बाद दो-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली तैनात होगी। साथ ही फैसला लिया गया कि अब केवल गेट पास से मरीज के रिश्तेदारों को प्रवेश मिलेगा।
मंगलवार देर शाम सरकार से बातचीत के बाद जीटीबी अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई। इससे पहले अस्पताल में मरीज की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। सुरक्षा की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि जबतक अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। वहीं डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को मरीजों को परेशानी हुई। कई मरीज परेशान होकर वापस भी लौट गए।
मौलाना आजाद के डॉक्टरों ने दिया समर्थन
सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जीटीबी के डॉक्टरों के समर्थन में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी आए थे।
अब गेट पास से मरीजों के रिश्तेदारों को मिलेगा प्रवेश
जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े हुई मरीज की हत्या के बाद दो-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली तैनात होगी। साथ ही फैसला लिया गया कि अब केवल गेट पास से मरीज के रिश्तेदारों को प्रवेश मिलेगा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव दानिश अशरफ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई।