नई दिल्ली, 10 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे पहलवानों ने हमें और भी गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपनी असाधारण दृढ़ता और शक्ति के साथ, आपने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती मैच में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है. राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.
उल्लेखनीय है कि अमन ने शुक्रवार को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हराया। इस तरह भारत ने पेरिस खेलों में अपना छठा पदक जीता। भारत अब तक पेरिस ओलंपिक में पांच कांस्य और एक रजत के साथ कुल छह पदक जीत चुका है।c