दिल्ली के दो स्कूल के बच्चों ने जीता नेशनल स्टेम चैलेंज का क्लस्टर राउंड
नई दिल्ली, 13 अगस्त । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मदनपुर खादर और जानकी देवी-सर्वोदय कन्या विद्यालय मयूर विहार के बच्चों ने ‘ब्रिलिओ नेशनल स्टेम चैलेंज-2024 ‘ का क्लस्टर राउंड जीत लिया है। ‘ब्रिलिओ नेशनल स्टेम चैलेंज-2024’ का आयोजन डिजिटल परिवर्तन सेवा और ब्रिलियो कंपनी ने वीर सावरकर सर्वोदय कन्या विद्यालय क्रमांक-1 में किया गया। यह जानकारी स्टेम लर्निंग के संस्थापक आशुतोष पंडित ने दी।
उन्होंने कहा कि स्टेम शिक्षा चार मुख्य क्षेत्रों-विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में युवा नवोन्मेषकों को सार्थक कौशल सिखाने के विचार पर आधारित है। ब्रिलियो स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देती है। क्लस्टर राउंड जीतने वाले बच्चे 27 अगस्त को बेंगलुरु में होने वाले ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे।