दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी 21 सितंबर को शपथ लेंगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह कौन-कौन से विधायक हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा? बता दें आतिशी के साथ कैलाश गहलोत सौरभ भारद्वाज इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत सहित पांच मंत्री भी शपथ लेंगे। आइए जानते हैं दिल्ली के नए मंत्रिमंडल के बारे में।
नई दिल्ली। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी और उनका मंत्रिमंडल 21 सितंबर को शपथ लेंगे। आतिशी मार्लेना अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी। कहा जा रहा है कि आतिशी के साथ 5 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा जोरों पर है। इन नामों में गोपाल राय (Gopal Rai), कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) शपथ ले सकते हैं।