WhatsApp समय समय पर यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आता रहता है. इसी बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने WhatsApp Channel के लिए एक नया फीचर जोड़ा है. इसके तहत अब किसी भी चैनल को QR कोड की मदद से फॉलो या व्यू किया जा सकता है. अभी तक यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए उसे सर्च करना पड़ता था, या फिर लिंक पर क्लिक करना पड़ता था. अब नए फीचर की मदद से QR Code से चैनल को सर्च और फॉलो किया जा सकेगा. ये फीचर अभी चुनिंदा लोगों के लिए आई है. आइए, जानते हैं कि इस फीचर को आप कैसे यूज कर पाएंगे.
WhatsApp Channel QR Code Feature: कैसे करें यूज – WhatsApp Channel पर QR Code फीचर अभी एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.25.7 update से पता चला है कि मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सएप चैनल्स के लिए QR Code फीचर रोल आउट कर रहा है.
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने में होगी आसानी-क्यूआर कोड की मदद से किसी भी व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने में आसानी होगी. इसके लिए यूजर्स को QR Code स्कैन करना होगा. अगर आप चैनल का कोड किसी के साथ शेयर करते हैं तो फोन कैमरे की मदद से भी इसे ज्वाइन किया जा सकता है. साथ ही आप इस चैनल की एक्टिविटी भी देख सकते हैं. यह तरीक लिंक शेयर करने या फिर सर्च करके चैनल को फॉलो करने से आसान है.
अभी टेस्टिंग पीरियड में है ये फीचर
बता दें कि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के लिए कुछ ही लकी बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आने वाले समय में इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.