Google Top Trending Search in 2024: गूगल ने भारत में 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पता चला है कि भारतीयों ने ने इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया. साल 2024 में कई ऐसे कीवर्ड्स थे, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इस लिस्ट में ऑल आइज ऑन राफाह, क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे अकाय का मतलब, तवायफ का मतलब, मोये मोये का मतलब आदि को लोगों ने खूब तलाश किया. सोशल मीडिया पर भी इन कीवर्ड्स को लेकर खूब बहस छिड़ी. गूगल ने अब ऐसे पूछे गए सवालों की एक लिस्ट तैयार की है, जो साल 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
2024 में गूगल से पूछे गए ये सवाल
1. ऑल आइज ऑन राफाह का मतलब
2. अकाय का मतलब
3. सर्वाइकल कैंसर का मतलब
4. तवायफ का मतलब
5. डिम्यूर का मतलब
6. पूकी का मतलब
7. स्टैम्पिड का मतलब
8. मोये मोये का मतलब
9. कॉनसेक्रेशन का मतलब
10. गुड फ्राइडे का मतलब
ये जगहें भी की गईं सर्च
इसके अलावा, अपने आसपास की जगहों के बारे में भी लोगों ने खूब तलाशा. बेस्ट बेकरी, ट्रेंडी कैफे, आसपास राम मंदिर और एयर क्वालिटी इंडेक्स, हनुमान मूवी नियर मी, शिव मंदिर भी शामिल रहा.
2024 में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले नियर मी (Near me) सवाल
1. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) नियर मी
2. ओणम साध्या नियर मी
3. राम मंदिर नियर मी
4. स्पोर्ट्स बार नियर मी
5. बेस्ट बेकरी नियर मी
6. ट्रेंडी कैफे नियर मी
7. पोलियो की दवा नियर मी
8. शिव मंदिर नियर मी
9. बेस्ट कॉफी नियर मी
10. हनुमान मूवी नियर मी
2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोग
1. विनेश फोगाट
2. नीतीश कुमार
3. चिराग पासवान
4. हार्दिक पंड्या
5. पवन कल्याण
6. शशांक सिंह
7. पूनम पांडे
8. राधिका मर्चेंट
9. अभिषेक शर्मा
10. लक्ष्य सेन