पेमेंट ऐप फोनपे (Phone Pe) ने श्रद्धालुओं के लिए अपनी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इसे ICICI लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ मिलकर पेश किया है।
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है। इस आयोजन में करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। महाकुंभ 2025 को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है सैकड़ों की संख्या में नई ट्रेनें चलाई गई हैं। ऐप्स लॉन्च किए गए हैं, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। अब पेमेंट ऐप फोनपे (Phone Pe) ने श्रद्धालुओं के लिए अपनी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इसे ICICI लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ मिलकर पेश किया है।
59 रुपये का इंश्योरेंस प्लान
रिपोर्ट्स के अनुसार, फोनपे (Phone Pe) ने 2 तरह के इंश्योरेंस प्लान उतारे हैं। पहला प्रति व्यक्ति 59 रुपये का प्लान है। यह उन लोगों के लिए है, जो ट्रेन या बस से यात्रा करने वाले हैं। दूसरा प्लान 99 रुपये प्रति व्यक्ति का है, जो डॉमेस्टिक
फ्लाइट का सफर करने वालों के लिए है।
इन इंश्योरेंस प्लान में कई तरह की कॉस्ट को कवर किया जाएगा जैसे- हॉस्पिटल में भर्ती होने का खर्च, डॉक्टर कंस्ल्टेशन, आउटपेशेंट ट्रीटमेंट, पर्सनल एक्सीडेंट कवर, ट्रिप कैंसिलेशन कवर, मिस्ड कनेक्टिंग फ्लाइट कवर आदि।
ऐसे लिया जा सकता है इंश्योरेंस प्लान
महाकुंभ जाने वाले जो भी लोग फोनपे (PhonePe) का इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं, उन्हें ऐप में जाकर इंश्योरेंस सेक्शन में जाना होगा। वहां ‘महाकुंभ’ का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सिलेक्ट करना है। उसके बाद पूरे प्लान के बारे में पढ़कर ‘बाय नाउ’ के ऑप्शन में क्लिक किया जा सकता है। अगर आप बस, ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो 59 रुपये वाले प्लान का चुनाव करें। डॉमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए 99 रुपये का प्लान है।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। महाकुंभ में कई शाही स्नान होते हैं। पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा। उसके बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को वसंत पंचमी का स्नान होगा।