WhatsApp इस साल कई शानदार फीचर्स पेश करने वाला है। जल्द ही यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। अभी तक यूजर्स को हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग स्टोरी पोस्ट करनी पड़ती थी, लेकिन नए फीचर के साथ WhatsApp पर ही ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिससे स्टेटस को सीधे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया जा सकेगा। यह सुविधा Meta के ‘अकाउंट सेंटर सपोर्ट’ के जरिए संभव होगी।
Meta ने 2020 में अकाउंट सेंटर की शुरुआत की थी, जो पहले केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम तक सीमित था। अब कंपनी इसे WhatsApp पर भी लागू करने की योजना बना रही है। नए अपडेट के बाद यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को Meta के अकाउंट सेंटर से लिंक कर पाएंगे, जिससे स्टेटस सीधे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना आसान हो जाएगा। हालांकि, यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा और डिफॉल्ट रूप से बंद होगा।
WhatsApp की गोपनीयता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अकाउंट सेंटर के इंटीग्रेशन के बावजूद, WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी पहले की तरह ही बनी रहेगी, यानी आपकी चैट पूरी तरह गोपनीय रहेगी।
Meta ने दुनियाभर में WhatsApp के लिए अकाउंट सेंटर सपोर्ट लॉन्च करना शुरू कर दिया है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद WhatsApp यूजर्स अपनी गतिविधियों को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे।
इसके अलावा, WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नया फीचर ‘स्टेटस अपडेट के लिए म्यूजिक’ भी ला रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है, और कुछ यूजर्स इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस फीचर में स्टेटस अपडेट के लिए एक म्यूजिक बटन होगा। इस पर टैप करने पर गानों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिससे आप अपना पसंदीदा गाना चुनकर अपने स्टेटस के साथ जोड़ सकेंगे।