नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंच गई है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा कि वह (भाजपा) एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ दिया है। हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता, भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए। इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की।