नई दिल्ली, 19 जनवरी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो में श्रीलंकाई विदेश मंत्री अली साबरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कनेक्टिविटी, ऊर्जा, उद्योग और स्वास्थ्य में भारत-श्रीलंका सहयोग पर चर्चा की।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि आज शाम कोलंबो में विदेश मंत्री अली साबरी और अन्य मंत्रिस्तरीय सहयोगियों के साथ एक अच्छी बैठक हुई। बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, उद्योग और स्वास्थ्य में भारत-श्रीलंका सहयोग पर चर्चा की। आर्थिक सुधार में तेजी लाने के लिए श्रीलंका में निवेश प्रवाह बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कल सुबह नेतृत्व के साथ मेरी चर्चा की प्रतीक्षा है।